कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में सामने आए पठान बंधु, दान किए 4000 मास्क!

प्रियांशु
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान और उनके बड़े भाई यूसुफ पठान ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव का सामना करने के लिए मानवीय आधार पर गुजरात के वडोदरा शहर में 4000 मास्क दान किये हैं.

भारत के लिए 29 टेस्ट और 120 एकदिवसीय खेलने वाले इरफान ने यूसुफ को टैग करते हुए ट्वीट किया, ”समाज के लिए अपना योगदान कर रहे है. जो भी लोग ऐसा कर सकते हैं कृपया आगे बढ़ें और एक दूसरे की मदद करें लेकिन भीड़ इकट्ठा ना होने दे. यह एक छोटी सी शुरुआत है उम्मीद है कि हम और अधिक मदद करते रहेंगे.”


इरफान ने इसके साथ ही एक वीडियो संदेश में कहा कि उन्होंने और उनके भाई ने महमूद खान पठान चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर मास्क खरीदे. इस ट्रस्ट का संचालन उनके पिता करते है. उन्होंने बताया कि इन मास्क वडोदरा स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है जो इन्हें जरूरतमंदों को बांटेेगा।

बढ़ता जा रहा है संक्रमित लोगों का आंकड़ा

आपको बता दे कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने आज कहा है कि भारत में कोविड -19 रोगियों की संख्या लगभग 500 से ज्यादा हो गई है। जबकि इस संक्रमण से 08 लोगों की जान भी जा चुकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *