बिहार में फंसे विदेशी नागरिक को विशेष विमान से भेजा जाएगा अमेरिका, को’रोना रिपोर्ट आया निगेटिव

राजगीर-बोधगया घूमने आया था परिवार, लॉकडाउन के कारणदीघा में फंस गया थे दंपती, अमेरिकी दंपती रवाना, पुलिस प्रशासन को दिया धन्यवाद

पटना । जिस बस पर अमेरीकी दंपती और उनका परिवार सवार था,उस पर विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेट्री धम्मू रवि के नाम की एक चिट्ठी चिपकी थी। उसमें लिखा था कि यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की एंबेसी ने अपने नागरिकों को पटना से कोलकाता भेजने के लिये आग्रह किया है। इसके बाद इन्हें विशेष विमान से वापस अमेरिका भेजा जाएगा। चिट्टी में बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और कोलकाता के डीजीपी का जिक्र था।

उसमें अमेरिकी एंबेसी के एक अधिकारी और भारत सरकार के अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर था, ताकि जरूरत पड़ने पर संपर्क किया जा सके। अमेरिकी दंपती और उनके बच्चे को गांधी मैदान के थानेदार सुनील सिंह ने बिस्कुट व सैनेटाइजर दिया गया। इसके बाद उन्होंने हाथ जोड़कर पुलिस को धन्यवाद दिया और बस में सवार होकर निकल गये।

दंपती से पूछे गए सवाल : क्या आपको सर्दी जुकाम है?: नहीं, बुखार लगी है? : नहीं, उल्टी जैसा मन करता है? : नहीं, कब आये पटना? : 1 जनवरी को, कहां ठहरे थे ? : दीघा इलाके में

इस बाबत पटना के एएसएपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि पटना में रह रहे अमेरिकियों की स्वास्थ्य जांच करायी गयी। उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। 30 अमेरिकियों के यहां होने की खबर मिली थी, जिनमें इन्हीं तीनों ने वापस जाने की इच्छा अपनी एंबेसी से जतायी थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *