शाह बोले- ‘दिल्ली में आए 30 फीसदी लोग पाकिस्तान से, केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए’

शाह बोले- ‘दिल्ली में आए 30 फीसदी लोग पाकिस्तान से, केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए’

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए प्रचार मैदान में उतरे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर नागरिकता कानून और दिल्ली में विकास के मुद्दों तक को लेकर केजरीवाल के रुख को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल कहते हैं बीजेपी को पाकिस्तानियों की चिंता है। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि दिल्ली में रहने वाले 30 फीसदी लोग पाकिस्तान से हैं जो विभाजन के बाद यहां आए थे। यदि यही उनका स्टैंड है तो उन्हें शर्म आनी चाहिए। उन्हें सिर्फ वोट बैंक की चिंता है।’

‘जहां साइबर जुटे वहां बीजेपी जीती’: उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा, ‘नाव चाहे 2014 की हो या 2019 की, मणिपुर, यूपी से त्रिपुरा और असम तक बीजेपी जीती है। जिस चुनाव में साइबर योद्धाओं ने कमान संभाली, जीत नरेंद्र मोदी जी की हुई।’ CAA पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित शाह ने अपने भाषण में कहा, ‘जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी ने कहा था शरणार्थियों को जगह दो, मोदी जी ने दे दी तो बवाल मचा रहे हैं।’

arvind kejriwal, DELHI METRO, dailybiharlive, dailybihar।com, national news, india news, news in hindi, latest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi

सर्जिकल स्ट्राइक का भी किया जिक्रः शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘नरेन्द्र मोदी जी ने आतंकियों पर सर्जिकल-एयर स्ट्राइक कराई, तो विपक्षी कहते हैं कि क्यों की सर्जिकल स्ट्राइक, इसका सबूत लाइए। केजरीवाल जी अगर पाकिस्तान का टीवी चैनल देख लेते तो सबूत खुद मिल जाता, पाकिस्तानी अपनी छाती पीट रहे थे।’

फ्री बिजली, फ्री वाई-फाई पर कसा तंजः इसके बाद शाह दिल्ली में विकास को लेकर भी बोले, उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल ने पूरी दिल्ली में फ्री वाई-फाई देने का वादा किया। आप लोग बताइए कि आपको फ्री वाई-फाई मिलता है? मैंने भाषण में कहा कि वाई-फाई ढूंढते-ढूंढते मोबाइल की बैटरी खत्म हो जाती है तो उन्होंने कहा कि फ्री बिजली दी है चार्ज करा लो। मैं तो मानता था कि शायद दे दी हो लेकिन कल एक जगह 88 मीटर रीडिंग का 300 रुपये का बिल लेकर एक बुजुर्ग खड़े थे, अब तो फ्री बिजली भी झूठी है।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *