मधुबनी के लाल का कमाल, Gate Exam में पुरे देश में मिला 16वां रैंक, MP के बनें टॉपर

मधुबनी के लाल का कमाल, Gate Exam में पुरे देश में मिला 16वां रैंक, MP के बनें टॉपर

बिहार के मधुबनी जिले के अंशुल झा ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग GATE 2020 के रिजल्ट में परचम लहराया है. अंशुल झा को आल इंडिया रैंक में 16वां स्थान मिला है. अंशुल मूलतः मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत जरैल गांव के रहने वाले हैं.

अंशुल झा शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ एस सी झा व प्रसिद्ध चित्रकार प्रोफेसर अलका झा के पुत्र हैं. अंशुल का परिवार इंदौर में रहता है. वहीं से अंशुल ने पढ़ाई की है. अंशुल को आल इंडिया रैंक में 16वां स्थान के साथ मध्य प्रदेश में जेनरल केटेगरी में पहला स्थान मिला है. जेनरल केटेगरी में अंशुल मध्य प्रदेश के फर्स्ट टॉपर हैं.

बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी – आईआईटी दिल्ली ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग GATE 2020 के रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया. फिलहाल आईआईटी धनबाद में एमटेक इन पेट्रोलियम विषय की पढ़ाई कर रहे अंशुल झा ने लगातार दूसरी बार यह सफलता हासिल की है.

यह उनके और परिवार के लिए दोहरी ख़ुशी है. अंशुल ने 2019 में पहली प्रयास में आल इंडिया रैंक में 144 वां स्थान प्राप्त किया था. जिसके बाद उसनें आईआईटी धनबाद में दाखिला लिया था. इस बार आल इंडिया रैंक में 16 वां स्थान लाने वाले अंशुल अंशुल का इरादा PSU जॉइन कर आईएएस बनना है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *