भारत बंद को कांग्रेस का समर्थन, कई जगहों पर रेल परिचालन ठप, रोड जाम से लोग परेशान

भारत बंद को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी अपना समर्थन दिया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मोदी-शाह सरकार की जनविरोधी और मजदूरविरोधी नीतियों ने बेरोजगारी की समस्या खड़ी कर दी है…मोदी ने अपने उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाया जिससे हमारे पीएसयू कमजोर हुए हैं. आज 25 करोड़ कर्मचारियों ने भारत बंद बुलाया है…मैं उन्हें सलाम करता हूं…

-कारोबारी नगरी मुंबई का हाल : भारत पेट्रोलियम में विनिवेश के केंद्र सरकार के कदम के खिलाफ बीपीसीएल कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है.

-कर्नाटक के मदिकेरी में प्रदर्शनकारियों ने राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस में तोड़फोड़ की है.

-केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी, राष्ट्र विरोधी व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ देश के कई श्रमिक संगठनों ने संयुक्त रूप से आज हड़ताल की घोषणा की है जिसका असर दिखने लगा है. पश्चिम बंगाल में 10 ट्रेड यूनियनों का भारत बंद सुबह से ही नजर आने लगा. यहां प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा में ट्रेन रोक दी है.

झारखंड के बोकारो में भारत बंद का असर सुबह-सुबह नजर आया. देशव्यापी आंदोलन भारत बंद के दौरान आज बोकारो के बीएसएल के पास झारखंड पुलिस एवं आंदोलनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. यह घटना तब हुई जब आंदोलनकारी बोकारो स्टील प्लांट के पास सेक्शन गेट से प्लांट के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे. पुलिसकर्मी आंदोलनकारियों को अंदर जाने से बलपूर्वक रोकने का प्रयास कर रहे थे, तभी दोनों तरफ से धक्का-मुक्की हो गई, हालांकि पुलिस ने आंदोलनकारियों से शांतिपूर्ण आंदोलन करने की अपील की. केंद्र सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ मजदूर संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. मजदूरों से बीएसएल प्लांट में काम नहीं करने की भी अपील की है. मालूम हो कि भारत बंद के बावजूद भी स्टील प्लांट में काम शुरू है. प्रोडक्शन पर किसी तरह का कोई असर पड़ने की संभावना नहीं है. वैसे आंदोलनकारी बीएसएल के सभी गेटों पर जमे हुए हैं तथा सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *