बिहार STET धांदली, परीक्षा पास कराने के नाम पर माँगा जा रहा पैसा, बिहार बोर्ड देख रहा तमाशा

अब एसटीईटी अभ्यर्थियों से पास कराने के नाम पर फोन कर मांगे जा रहे पैसे80 हजार से लेकर 2.50 लाख रुपए मांगे जा रहे, 28 जनवरी को हुई थी परीक्षा

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 के अभ्यर्थियों को फोन कर पास कराने के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं। एसटीईटी 28 जनवरी को हुआ था। परीक्षा के बाद से ही अभ्यर्थियों को फोन पर 80 हजार से लेकर 2.50 लाख रुपए तक की डिमांड की जा रही है। उन्हें बिहार बोर्ड के नाम से कॉल की जा रही है। फोन करनेवाले के पास अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि से लेकर माता-पिता का नाम व रजिस्ट्रेशन डिटेल्स तक मौजूद है।

अभ्यर्थी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें फोन कर कहा गया कि बिहार बोर्ड से डाटा इंट्री क्लर्क रामसेवक कुमार बोल रहे हैं। आपकी एसटीईटी की मार्कशीट व अन्य डॉक्यूमेंट मेरे पास हैं। आपको मेरिट लिस्ट में आना है तो 40 हजार रुपए अभी देने होंगे, 40 हजार रुपए काम होने के बाद देना होगा। वह मिलने के लिए भी तैयार था। पैसे एकाउंट में डालने के लिए कह रहा था। उन्हें बताया गया कि 3 अंक से आपका कटऑफ छूट रहा है। एक अन्य अभ्यर्थी को कहा गया कि मैथ्स में कटऑफ 120 है आपका 105 आ रहा है, 40 हजार रुपए देंगे तो 120 कर देंगे। बिहार बोर्ड से शेख तनवीर, नितिन कुमार नाम से भी फोन किए जा रहे हैं।

दिल्ली का मोबाइल नंबर : जिस मोबाइल नंबर से फोन किया जा रहा है, वह दिल्ली सर्किल का है, जिस एकाउंट में पैसे मंगवाए जा रहे हैं, वह उत्तर प्रदेश में खोला गया है। अभ्यर्थियों को जिन मोबाइल नंबर से फोन किए जा रहे हैं उसमें 9163725949, 8585050453 तथा 9523486793 सहित कई नंबर हैं। जबकि जिस एकाउंट (38029938089) में ठगी के पैसे मंगवाए जा रहे हैं, वह एसबीआई की राजा बाजार उतरौला शाखा बलरामपुर उत्तरप्रदेश में खोला गया है।

अभ्यर्थी से मिले माेबाइल नंबर पर जब संपर्क किया तो फोन उठानेवाले ने एसटीईटी अभ्यर्थी का एप्लीकेशन नंबर मांगा। दलाल से जब हमने मिलकर पैसे लेने की बात कही तो उसने कहा कि एकाउंट में पैसे डालिए तभी मिलेंगे। दलाल की ओर से दिए गए एकाउंट नंबर के स्टेटमेंट से यह पता चलता है कि पैसे क्रेडिट होने के थोड़ी ही देर के बाद मोबाइल से उसे दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *