बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए राहत, अप्रैल में शुरू होगी 94000 सरकारी शिक्षकों की बहाली

Patna: बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है. अब अप्रैल माह में शिक्षक बहाली प्रक्रिया (Bihar Teachers) शुरू हो जाएगी. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने बातचीत में जानकारी देते हुए कहा कि एनआईओएस डीएलएड (NIOS) को लेकर विधि विभाग से परामर्श मांगा गया है और परामर्श आते ही अप्रैल माह में बहाली प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

94 हजार शिक्षकों की होनी है नियुक्ति : निदेशक ने भरोसा देते हुए कहा कि जहां तक नियोजन प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी वहीं से शुरू किया जाएगा और 94 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों की बहाली हो सकेगी. बताते चलूं कि राज्य के लाखों टीईटी अभ्यर्थी इंतजार में हैं जिन्होंने बहाली के लिए आवेदन जमा किया है लेकिन बहाली प्रक्रिया बीच में स्थगित कर दी गई थी क्योंकि राज्य के ढाई लाख एनआईओएस से डीएलएड पास अभ्यर्थियों की डिग्री को एनसीटीई ने अमान्य करार दिया था जिसके बाद राज्य सरकार ने भी बहाली प्रक्रिया को बीच में ही स्थगित कर दी थी.

इंतजार खत्म, बिहार में अप्रैल में शुरू होगी 94 हजार सरकारी शिक्षकों की बहाली

हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों के पक्ष में दिया था फैसला : राज्य सरकार की कार्रवाई के बाद डीएलएड अभ्यर्थियों के पक्ष में हाईकोर्ट ने भी फैसला सुनाते हुए डिग्री को मान्य करार देते हुए बहाली का आदेश दिया था ऐसे में अब राज्य सरकार ने फिर से डीएलएड को लेकर एनसीटीई और विधि विभाग से परामर्श मांगा है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक की मानें तो अप्रैल में बहाली शुरू हो जाएगी. राज्य के हड़ताली नियोजित शिक्षकों को लेकर भी निदेशक ने कहा कि हड़ताली शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई जारी है और विभाग की ओर से शिक्षकों के लिए क्या बेहतर होगा इस पर भी विचार चल रहा है. हालांकि उन्होंने इशारों में कहा कि 20 प्रतिशत तक वेतन बढोतरी पर बातें चल रही हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *