Corona Virus से बचाव के लिए सभी ट्रेनों में किए जा रहे हैं ये बदलाव

Patna: कोरोना के वायरस (Corona Virus) से बचाव के लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने कई सख्त कदम उठाए हैं. यात्री की सुरक्षा के लिए रेलवे ट्रेनों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रहा है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि मेमो से लेकर सुपरफास्ट तक हर ट्रेन में कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा. इसके अलावा संक्रमण को रोकने के लिए एसी के हर कोच से कुछ दिनों के लिए पर्दे हटा दिए जाएंगे. कोरोना वायरस को लेकर ट्रेनों में कई और परिवर्तन सहित कुछ सुविधाएं भी बढ़ाई गई है.

दानापुर मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि वायरस के फैलाव की स्थिति में मच्छर और मक्खियों का प्रकोप भी बढ़ जाता है. ऐसे में मंडल की ओर से पटना जंक्शन राजेंद्र नगर पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर समेत कई अन्य यात्रियों के भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर शुक्रवार की शाम से ही फॉगिंग की शुरुआत करा दी गई है. डीआरएम ने सफाई से जुड़े अधिकारियों को विशेष निगरानी करने का निर्देश जारी किए है.

रेलवे द्वारा उठाए जा रहे हैं ये कदम…-सभी डिविजन के डिब्बों के अंदर की पूरी सफाई करने को कहा गया.-तत्काल प्रभाव से सभी ट्रेनों की एसी कोचों से पर्दे हटाये जा रहे है.-सभी बोगियों की सफाई लाईसोल जैसे उपयुक्त कीटनाशक से करने का निर्देश जारी किया गया है.-रखरखाव के दौरान ईएमयू और डेमो कोचों में कीटनाशक दवा का छिड़काव हो.-प्रमुख स्टेशनों के सफाई कर्मचारियों को विशेष रूप से सफाई का निर्देश दिया गया है.


-यात्रियों द्वारा उपयोग की जाने वाली चीजों को कीटाणु रहित रखने को कहा गया है.-स्टेशनों पर लगे बेंच और कुर्सियों, वॉशबेसिन, बाथरूम डोर, नॉब्स आदि कीटाणुरहित रखने को कहा गया है.-सभी कोचों में तरल साबुन का स्टॉक प्रयाप्त मात्रा में रखने को कहा गया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *