BJP के खिलाफ प्रचार करेंगे CM नीतीश, अकेले सभी सीटों पर चुनाव ल/ड़ने का ऐलान

PATNA: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. सोमवार दोपहर को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दिल्ली में 8 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, 11 फरवरी को चुनाव नतीजों का ऐलान होगा. इसके साथ राजधानी में आचार संहिता लागू हो गई है. वैसे तो चुनाव दिल्ली में होंगे, लेकिन इसका बड़ा असर बिहार की राजनीति में भी देखने को मिलेगा.

arvind kejriwal, DELHI METRO, dailybiharlive, dailybihar।com, national news, india news, news in hindi, latest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi

दरसल इस बार के चुनाव में बिहार की दो प्रमुख पार्टियां मैदान में होंगी, जिसमें राजद इसबार पहली बार मैदान में उतरा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल भी इस बार अपने प्रत्याशी उतारेगा. दिल्ली की 70 में से कितनी सीटों पर राजद चुनाव ल/ड़ेगा? इसका फैसला अभी नहीं हुआ है. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री और JDU प्रमुख नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि पार्टी दिल्ली में अकेले चुनाव ल/ड़ेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली और झारखंड में जदयू अकेले चुनाव ल/ड़ेगी. बीजेपी से इसे ट/कराव न समझा जाए क्योंकि बीजेपी से इन राज्यों में हमारा गठबंधन नहीं है.

तो वहीं जनता दल यूनाइटेड के बाद अब जहां राजद ने भी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर ल/ड़ने का ऐलान कर दिया है तो इससे दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की भी मुश्किलें बढ़ेंगी. इसकी बड़ी वजह है कि बिहार के ये दोनों बड़े दल दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल और बिहार के वोटरों के सहारे चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं. तो जाहिर है कि दोनों के कारण वोटों को बंटवारा भी होगा. आपको बता दें कि पूर्वांचल और बिहार के वोटर्स दिल्ली की 70 में 22 से अधिक विधानसभा सीटों पर सीधे असर डालते हैं. पूर्वांचल और बिहार के वोटर्स जिस दल को वोट करेंगे वह न केवल जीतता है, बल्कि वह सरकार बनाने तक में कामयाब हो जाता है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *