बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय को मिला देश भर में नं 1 पुलिस अधकिारी का अवार्ड

डीजीपी पांडेय विलक्षण श्रेणी में टॉप पर

देश के 25 उत्कृष्ट आईपीएस अफसरों में डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय को विलक्षण प्रतिभा का सबसे धनी पाया गया है। इस श्रेणी में वह सबसे टॉप पर रहे हैं। फेम इंडिया एशिया पोस्ट द्वारा आईपीएस अफसरों के कामकाज पर किए गए सर्वे ‘25 उत्कृष्ट आईपीएस 2020′ में उन्हें यह स्थान प्राप्त हुआ है।

वहीं दस सबसे प्रमुख आईपीएस अफसरों में उन्हें चौथा स्थान मिला है। राज्यों के डीजीपी के तौर पर देखा जाए तो यह पहला स्थान हैं। बाकी के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: आईपीएस अरविंद कुमार, आईबी, आईपीएस सामंत कुमार, रॉ और एपी महेश्वरी, सीआरपीएफ के चीफ हैं।

वर्ष 1995 बैच तक के आईपीएस अफसरों के बीच यह सर्वे किया गया। इसमें अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था में सुधार, पीपुल्स फ्रेंडली, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेही, कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, सजगता और व्यवहार कुशलता के कुल 9 मापदंडों पर यह सर्वे किया गया था। इसमें प्रबुद्ध लोगों की राय और अफसरों के कामकाज को आधार बनाया गया। इसमें 200 आईपीएस अफसर अपनी उत्कृष्टता के कारण स्थान रखते हैं।

इन्हें 25 कैटेगरी में बांटा गया। हर कैटेगरी में एक-एक उत्कृष्ट आईपीएस अफसर की सूची जारी की गई। इसपर डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह हमेशा कम्यूनिटी पुलिसिंग के साथ सांप्रदायिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के लिए काम करते रहे हैं। जनता और पुलिस की दूरी खत्म हो इसके लिए हमेशा तत्पर रहता हूं। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनी पूर्व की अपील दुहराई।

कहा कि इस समय लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और लाकडाउन का पालन करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *