भारतीय सीमा से नेपाल घुसे तब्लीगी जमात के 8 पाकिस्तानी और 14 भारतीय मौलाना पकड़ाए

Patna: भारतीय सीमा से नेपाल घुसे तब्लीगी जमात से लौटे आठ पाकिस्तानी समेत 14 भारतीय मौलाना को नेपाल पुलिस ने शनिवार को पकड़ा है. ये लोग नई दिल्ली से तब्लीगी जमात से लौटकर नेपाल के सुनसरी की दो मस्जिद में रह रहे थे. सुनसरी पुलिस ने सभी को करोना संक्रमण की जांच के लिए धरान भेज दिया है.

सुनसरी जिले हरिनगर गाउपालिका स्थित जामिया मस्जिद मरकज में पिछले एक सप्ताह से 14 मौलाना इनरुवा, जल्पापुर होते हुए भुटाहा पहुंचे. इन सभी लोगों को भी सुनसरी पुलिस ने शनिवार को पकड़ा. इन 14 मौलाना में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं दिखाई देने पर मदरसा के भीतर ही सुरक्षित रूप से क्वारंटाइन में रहने की व्यवस्था कर धरान स्थित विपी कोईराला स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान में स्वाव परीक्षण के लिये भेजा गया है. इसके अलावा सुनसरी के इटहरी उपमहानगरपालिका की जीतपुर मस्जिद में आश्रय लिए आठ पाकिस्तानी नागरिक को स्थानीय नागरिक की सूचना पर नेपाल पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

India News: देश के लिए बुरा सपना साबित हो ...

इलाका पुलिस कार्यालय पकली के द्वारा इनका भी आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण के लिये विपी कोइराला स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान धरान में स्वाव परिक्षण के लिये भेजा है. इस मामले में पकली थाना के पुलिस इंस्पेक्टर कैलाश अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के तब्लीगी जमात में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद निगरानी और चौकसी बरतने के बाद भी खुली सीमा का फायदा उठाकर चोरी छिपे ये लोग नेपाल में प्रवेश किए. ऐसे लोगों की पहचान और छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है. इधर इस मामले को लेकर एसएसबी भी चौकस हो गयी है. बता दें कि अररिया जिला से सटे फुलकाहा और कप्तानगंज बॉर्डर होकर लोग धड़ल्ले से नेपाल स्थित सुनसरी में प्रवेश करते हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *