दे’शद्रोही नहीं मनु महाराज जैसे सिंघम को जन्म देता है JNU, कोई राष्ट्रपति तो कोई बन चुका है PM

जेएनयू के वो छात्र जिन्होंने दुनिया में देश का नाम रोशन किया
JNU में फीस वृद्धि के बाद से ही जमकर ब/वाल जारी है. देश की इस प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ने एक से एक बड़े नाम दिए हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया में नाम रोशन किया है. आइए जानते हैं जेएनयू से पास आउट बड़े चेहरों के बारे में.

मोदी सरकार में वर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पहले कार्यकाल में मंत्री रहीं मेनका गांधी भी जेएनयू में पढ़ी हैं.

लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री अली जैदान, नेपाल के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूराम भट्टाराई, अफगानिस्तान के वर्तमान वित्त मंत्री भी जेएनयू से पढ़कर निकले हैं. जबकि लेफ्ट राजनीति के बड़े सीताराम येचुरी जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष रह चुके हैं.

हाल ही में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले अभिजीत बनर्जी, रॉ के पूर्व चीफ आलोक जोशी भी जेएनयू के छात्र रह चुके हैं. जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के कभी अध्यक्ष रहे डीपी त्रिपाठी आज एनसीपी के महासचिव हैं.

मोदी सरकार की करीबी मानी जाने वाले विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के वर्तमान डायरेक्ट अरविंद गुप्ता भी जेएनयू के छात्र रहे हैं. जबकि मशहूर आईएएस अधिकारी दीपक रावत, आईपीएस मनु महाराज और आईपीएस संजुक्ता पाराशर भी जेएनयू छात्र रही हैं.

देश में किसी मुख्यमंत्री की पहली महिला सुरक्षा अधिकारी सुभाषिनी शंकरन भी जेएनयू से पढ़ी हैं. जबकि नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत जेएनयू के छात्र रहे हैं. आईबी के चीफ रहे सैयद आसिफ इब्राहिम भी जेएनयू के छात्र रहे हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *