क्या बिहार में ख़त्म हुआ नीतीश का जादू, उपचुनाव में JDU को झटका, किशनगंज में कड़ा मुकाबला

पटना. बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों के लिए हुए उपचुनाव में मगतगणना का दौर जारी है. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बिहार में हो रहे उपचुनाव में 4 सीटों पर एनडीए को बढ़त मिली हुई है. जबकि समस्तीपुर लोकसभा सीट से रामविलास पासवान के भतीजे प्रिंस पासवान आगे चल रहे हैं. समस्तीपुर से चौथे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. यहां एलजेपी के प्रिंस राज – 21914 वोट से आगे हैं. कांग्रेस के डॉ अशोक कुमार को 55460 मिले हैं वहीं प्रिंस राज को 77374 मत मिले हैं.

सिमरी बख्तियारपुर से जेडीयू आगे : सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा चुनाव में चौथे राउंड में जदयू के अरुण कुमार 1865 मत से राजद के जफर आलम से आगे चल रहे हैं. दरौंदा विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो यहां दूसरे राउंड में भी निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह 934 वोटों से आगे हैं. नाथनगर सीट से जदयू प्रत्याशी आगे हैं. पहले राउंड में जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल को 2724 वहीं राजद की राबिया खातून को 1566 वोट मिले हैं.

51 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला : मतगणना संपन्न होने के साथ आज ही तय हो जाएगा कि कुल 51 प्रत्याशियों में से किसके हाथ जीत लगी और किसे हार मिली. बता दें कि इसे 2020 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है. गौरतलब है कि इस उपचुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच ही मुख्य मुकाबला है. उपचुनाव में जहां एनडीए पूरी तरह एकजुट दिखा, वहीं महागठबंधन में साफ बिखराव नजर आया. नाथनगर और सिमरी बख्तियारपुर में इस अलायंस में शामिल दलों ने भी एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार खड़े कर दिए थे.

इन सीटों के आने हैं नतीजे : समस्तीपुर लोकसभा सीट, बेलहर विधानसभा सीट (बांका), नाथनगर विधानसभा सीट (भागलपुर), दरौंदा विधानसभा सीट, किशनगंज विधानसभा सीट, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट. किशनगंज की बात करें तो यहां सीधा मुकाबला बीजेपी बनाम एमआईएम दिख रहा है. दूसरे राउंड में बीजेपी की स्वीटी सिंह को 8823 मत प्राप्त हुए हैं तो वहीं एएआईएम के कमरुल होदा को 4193 मत प्राप्त हुए हैं. स्वीटी सिंह 4630 मतों से आगे चल रही हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *