तीसरे साल जेल में मना लालू का मकर संक्रांति, लिया दही-चूड़ा का आनंद, राबड़ी आवास पर सन्‍नाटा

मकर संक्राति पर लालू ने ‘जेल’ में लिया दही-चूड़ा का आनंद, राबड़ी आवास पर पसरा रहा सन्‍नाटा

PATNA : बिहार में मकर संक्रांति के मौके पर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सियासी भोज की धूम मची रही तो राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) ऐसे आयोजन से दूर रहा। पटना स्थित लालू-राबड़ी आवास पर सन्‍नाटा पसरा दिखा। राजद की बात करें तो उसके ऐसे आयोजन से दूर रहने के पीछे का असली कारण लालू प्रसाद यादव का जेल में होना बताया जा रहा है। हालांकि, राबड़ी देवी के अनुसार एक राजद विधान पार्षद की मृत्‍यु के शोक में पार्टी ऐसे आयोजन से दूर रही। उधर, लालू ने रांची जेल में चूड़ा-दही भोज का आनंद लिया।

बिहार में मकर संक्रांति के सियासी भोज एक नजारा कभी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर भी होता था। इसमें लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी के साथ-साथ विरोधी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी निमंत्रण देकर बुलाते थे। भोज में लालू अपने परिवार के साथ खुद लोगों को चूड़ा-दही परोसते थे। लेकिन बीते साल से लालू आवास पर यह नजारा नहीं दिख रहा। इस साल भी यहां चूड़ा-दही भोज का आयोजन नहीं किया गया। इसका कारण लालू प्रसाद यादव का जेल में होना है।

लालू-राबड़ी के पटना आवास पर लगातार तीसरे साल मकर संक्रांति भोज का आयोजन नहीं हुआ। दो साल में ये लगातार दूसरा मौका है जब राजद ने मकर संक्रांति का भोज आयोजित नहीं किया। पिछले साल 2018-2019 में भी राजद ने भोज का आयोजन नहीं किया था। इस बार भी लालू के जमानत नहीं मिलने और उनके खराब स्वास्थ्य को लेकर पार्टी में निराशा है। मकर संक्रांति के दिन लालू प्रसाद यादव रांची के जेल में हैं। बीमार होने के कारण के वे रांची के रिम्‍स (अस्‍पताल) में इलाज करा रहे हैं। उन्‍होंने वहीं मकर संक्रांति मनाई।

उधर, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के हार्डिंग रोड (पटना) स्थित आवास पर हर साल की भांति इस बार भी वृहत पैमाने पर दही-चूड़ा भोज का कार्यक्रम रखा गया है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *