अभी से ही कुर्सी के लिए लड़ रहे JDU विधायक, जगह नहीं मिलने पर भड़के गोपाल मंडल

PATNA: भागलपुर के बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में मंगलवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के साथ मंच पर जगह नहीं मिलने पर जदयू विधायक भड़क गए. मंच पर सीट नहीं मिलने पर नाराज विधायक गोपाल मंडल ने कुलपति अजय कुमार सिंह को जमकर खरी-खोटी सुनाई. विधायक यहीं नहीं रूके. उन्होंने कुलपति को जूनियर बता दिया और कहा कि हमें मंच पर जगह नहीं देनी थी तो कार्यक्रम में बुलाया क्यों? यहां जनप्रतिनिधियों का अपमान हुआ है.

विधायक मंडल ने कहा कि हम लोग बड़े उत्साह से आए थे कि राज्यपाल और कृषि मंत्री के साथ बैठेंगे और उनका भाषण सुनेंगे. रोड जाम होने की वजह से हम लोग थोड़ा लेट हो गए. मंच पर पहुंचा तो देखा कि हमारे लिए कुर्सी नहीं लगी है. मैं तुरंत कुलपति से मिला और उनसे कहा कि आपने हमें आमंत्रित किया है तो ये आपका कर्तव्य बनता है कि मुझे मंच पर जगह मिले.

जिस तरह सभी को पगड़ी पहनाकर बिठाया है तो क्या मुझे पगड़ी पहनाकर नहीं बिठा सकते थे? क्या मंच पर दो-तीन कुर्सियां और नहीं लग सकती थी? हमें यहां कोई पूछने वाला नहीं था. अगर व्यवस्था नहीं थी तो आमंत्रित क्यों किया? विधायक ने कुलपति से कहा कि अगर आप पढ़े लिखे हैं तो हमें भी समाज और परिस्थितियों ने बहुत पढ़ाया है. इसलिए आप मुझसे बहुत जूनियर हैं.

विधायक के साथ ही राजद सांसद अजय मंडल ने भी मंच पर जगह नहीं मिलने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि विद्वानों को इसकी शिक्षा होनी चाहिए कि एमपी-एमएलए को कहां बिठाना चाहिए. ये व्यवस्था विश्वविद्यालय प्रबंधन को करनी चाहिए. विद्वानों को प्रोटोकॉल की जानकारी होनी चाहिए.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *