बाल-बाल बचे पटना राजधानी एक्सप्रेस के रेल यात्री, ट्रैकमैन की सूझबूझ से टला हा’दसा

दानापुर के दो ट्रैकमैन की सूझबूझ से सोमवार की सुबह नई दिल्ली-राजेंद्रनगर राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई।

जानकारी के अनुसार नाइट पेट्रोलिंग में ट्रैकमैन मनोज कुमार और रामकुमार सिंह ने सोमवार की सुबह पांच बजे देखा कि नेउरा-दानापुर के बीच डाउन लाइन पर किमी संख्या-561/4 और 561/2 पर ट्रैक फ्रैक्चर है। इसके बाद सूचना निकटतम स्टेशन मास्टर को दी गई। इसी बीच पता चला कि डाउन राजधानी एक्सप्रेस बिहटा से निकल चुकी है। तब राजधानी के पायलट को वीएचएफ द्वारा वाकी-टॉकी पर सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही रास्ते में ट्रेन को रोक लिया गया। इसके बाद अस्थायी रूप से ट्रैक को दुरुस्त करने के बाद 30 किमी का कॉशन लगाकर आधे घंटे के अंदर राजधानी को सुरक्षित पार कराया गया। दोनों ट्रैकमैन को मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार ने अपने कक्ष में बुलाकर नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

शरजील इमाम एक दिन की पुलिस हिरासत में

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ 15 दिसम्बर को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हिंसक प्रदर्शनों से संबंधित एक मामले में शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस की एक दिन की हिरासत में भेज दिया। इमाम के खिलाफ यह राजद्रोह से अलग मामला है।

पुलिस ने बताया कि मामले में एक अन्य आरोपी ने खुलासा किया है कि उसे शरजील के भाषणों ने उ’कसाया था, जिसके बाद मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गुरमोहन कौर ने इमाम को हि’रासत में भेज दिया। यहां जामिया मिल्लिया इस्लामिया में कथित तौर पर भ’ड़काऊ भा’षण देने के लिए इमाम को 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद से गि’रफ्तार किया गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *