बिहार के मोतिहारी SBI में करोड़ों रुपये का ‘घोटाला’, RBI के निर्देश पर 9 निलंबित

बिहार : SBI की करेंसी चेस्ट में 13 करोड़ का हेरफेर, RBI के निर्देश पर नौ निलंबित

बिहार के मोतिहारी स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की करेंसी चेस्ट शाखा में करीब 13 करोड़ रुपए के हेरफेर मामले में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बिहार व झारखंड के क्षेत्रीय कार्यालय के निर्देश पर क्षेत्रीय प्रबंधक, मुख्य शाखा प्रबंधक और बैंक के एकाउंटेंट, पूर्व एकाउंटेंट, कैश ऑफिसर सहित नौ कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतिहारी स्थित करेंसी चेस्ट में कटे-फटे नोट को बदलने को लेकर यह घोटाला सामने आया है। करेंसी चेस्ट सीधे रिजर्व बैंक से जुड़ा रहता है। करेंसी चेस्ट में रुपए के जमा एवं वितरण की निगरानी रिजर्व बैंक के स्तर से निगरानी की जाती है। स्टेट बैंक की मोतिहारी करेंसी चेस्ट शाखा की ऑडिट के दौरान करीब 13 करोड़ की गड़बड़ी का मामला सामने आया है।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक (एजीएम), जनसंपर्क एमके सिंह ने बताया कि बैंक प्रबंधन के द्वारा पूरे मामले के प्रकाश में आने के बाद रिजर्व बैंक के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। उन्होंने इस मामले में किसी अधिकारी के नाम सार्वजनिक किए जाने से इनकार किया और कहा कि पूरे मामले की जांच जारी है। दोष सिद्ध होने के पूर्व किसी अधिकारी का नाम सार्वजनिक किया जाना ठीक नहीं हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *