औवेसी को/रोना फैलाने वाले को कर रहे हैं प्रोत्साहित, वा/यरस से हुई मौत को देंगे शहीद का दर्जा

को/रोनावा/यरस को लेकर जहां देश एक तरफ जं/ग ल/ड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इसपर सियासत भी शुरू हो गई है। AIMIM पार्टी के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि को/रोनावा/यरस के कारण जिस व्यक्ति की मौ/त हो रही है, वह शहीद है। अब ओवैसी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर ह/मला बोला है।

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने लिखा, ”क्या ये शहादत की नई परिभाषा है? क्या जो लोग निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात से वापस आए हैं, ये उन्हें प्रोत्साहित करने का तरीका है?”ओवैसी ने कहा था कि जिस इंसान का इं/तकाल वबा की वजह से होता है, इस्लाम में उसका दर्जा शहीद का होता है। गौरतलब है कि दिल्ली के निजामुद्दीन में को/रोनावा/यरस के मद्देनज़र लॉकडाउन के वाबजूद 3000 लोग धार्मिक सभा में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसमें से कई लोग को/रोनापॉजिटिव पाए गए हैं। अब इसको लेकर बड़ा हंगामा ब/रपा हुआ है और सियासत भी शुरू हो गई है।

ओवैसी ने की सोशल डिस्टेंसिंग की बात : असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘द/फनाए जाने के दौरान किसी भी कीमत पर पांच से ज्यादा लोग नहीं होने चाहिए। किसी को खोना हमारे लिए बेहद मुश्किल होता है लेकिन ये भी याद रखना है कि आप अपने आसपास के लोगों के लिए भी बड़ी जिम्मेदारी रखते हैं। उन्हें जो/खिम में न डालें।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *