CAA : दिल्ली चुनाव में हार के बाद सरकारी बेवसाइट से हट गया NRC का डाटा

DELHI: देश के कई राज्यों में CAA-NRC और NPR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. कई राजनीतिक पार्टियों ने CAA-NRC को सिरे से नकार दिया है. NRC और CAA पर जारी डिबेट के बीच इसे लेकर एक नया विवाद सामने आ गया है. ये विवाद असम एनआरसी के डाटा को लेकर है. असम में पिछले साल जो NRC की प्रक्रिया हुई थी, उसका सारा डाटा आधिकारिक वेबसाइट से गायब हो गया है. सरकारी बेवसाइट पर जो NRC का डाटा अपलोड किया गया था, वो गायब हो गया है. जिसके बार कई तरह के विवाद खड़े हो गये हैं.

आपको बता दें कि असम में लागू किये गये एनआरसी का डाटा गृह मंत्रालय की ओर से http://www.nrcassam.nic.in पर अपलोड कर दिया गया था, जिसमें पूरी लिस्ट शामिल थी. लेकिन अचानक सरकारी वेबसाइट से डाटा गायब हो गया और ये वेबसाइट भी नहीं खुल रही है. जिसके बाद लोग गृह मंत्रालय से सवाल पूछने लगे.

लोगों के सवाल पर अब गृह मंत्रालय की ओर से सफाई दी गई है. गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि NRC का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है, कुछ तकनीकी खामी के कारण ये डाटा वेबसाइट पर नहीं दिख रहा है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि NRC का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है. वेबसाइट पर कुछ क्लाउड की दिक्कतों के कारण डाटा नहीं दिख रहा है. जिसे जल्द ही सुधार लिया जाएगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *