अभी-अभी : आ गया लालू का कोरोना रिपोर्ट, डॉक्टर ने किया बड़ा ऐलान
लालू यादव की कोरोना रिपोर्ट आ गई, RJD के लिए अच्छी खबर
PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की कोरोना जांच रिपोर्ट आ गई है। लालू यादव की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। शनिवार को उनका सैंपल लिया गया था और आज उनकी रिपोर्ट सामने आ गई है।

बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाले के चार मामलों में अब तक सजा मिल चुकी है और उन्हें 14 वर्ष तक की कैद की सजा सुनायी जा चुकी है. इसके बाद से ही लालू न्यायिक हिरासत में हैं. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें से रिम्स में शिफ्ट किया गया है.
गौरतलब है कि लालू यादव के करीबी दोस्त व उनके संकट मोचक माने जाने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उनका पटना में इलाज किया गया. इसके अलावा राजद से जुड़े कुछ अन्य नेताओं में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया था.