अभी-अभी : दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन बंद, हायाघाट के पास रेल ब्रिज को छूने लगा बाढ़ का पानी

दरभंगा. बिहार में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. मिथिलांचल के कई इलाकों में पानी आ जाने से अब आवश्यक सेवाएं भी बाधित होने लगी हैं.

जानकारी के अनुसार, दरभंगा-समस्तीपुर के बीच ट्रेन सेवा तत्काल बंद कर दिया गया है. दरअसल, शुक्रवार की सुबह 07.05 बजे के बाद से हयाघाट के पास ब्रिज नंबर-16 के गर्ड पर बाढ़ का पानी छूने लगा था. इसके बाद रेलवे ने एहतियातन रेल सेवा तत्काल बंद करने का निर्णय लिया.

बता दें कि बाढ़ के चलते कमला नदी उफान पर है, जिसके चलते हायाघाट और थलवारा के बीच रेल पुल पर पानी चढ़ गया है. रेलवे प्रशासन ने एहतियातन दरभंगा-समस्तीपुर के बीच रेल रूट बंद कर दिया है. दरभंगा से दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी कैंसल कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के CPRO राजेश कुमार ने यह जानकारी दी है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *