अभी-अभी : नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, कोरोना से हुआ निधन
जाने माने शायर और गीतकार राहत इंदौरी का निधन हो गया है. वो कोरोना संक्रमित होने के बाद इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती थे.
भोपाल से स्थानीय पत्रकार शुरैह नियाज़ी के मुताबिक, 70 वर्षीय राहत इंदौरी को कोरोना और सांस लेने में दिक्कत की वजह से भर्ती कराया गया था. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.

इंदौर के श्री ऑरविंदो अस्पताल के डॉक्टर विनोदी भंडारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि मंगलवार को उन्हें दो बार दिल का दौरा पड़ा और उन्हें बचाया नहीं जा सका.
डॉक्टर भंडारी ने बताया कि रविवार को वे कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे और उन्हें 60 प्रतिशत निमोनिया था.
राहत इंदौरी ने मंगलवार की सुबह ही खुद ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी थी.