BHAGALPUR (BIHAR): अभी-अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर भागलपुर से सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि जदयू के भागलपुर सांसद अजय मंडल इन दोनों नेतागिरी कम और गुंडागिरी ज्यादा कर रहे हैं. तभी तो उन्होंने न्यूज़ कवर करने गए पत्रकारों को पहले दौड़ा दौड़ा कर पीटा फिर मां बहन की गालियां दी. सोशल मीडिया में मारपीट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि घायल पत्रकारों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में एडमिट करवाया गया है.
मारपीट क्यों हुआ इस बारे में पीड़ित पत्रकार ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर निकले हुए हैं और जगह-जगह जा रहे हैं. भागलपुर में भी उनकी यात्रा होनी है और इस यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक रूप से तैयारी की जा रही है. हम लोग इसी खबर को कवर करने के लिए पहुंचे थे कि किस तरह की तैयारियां की जा रही है. अचानक इसी बीच एक गाड़ी आती है जिसके ऊपर लिखा रहता है सांसद. हालांकि उस गाड़ी में सांसद अजय मंडल तब नहीं बैठे हुए थे.
थोड़ी देर बाद वह गाड़ी फिर से आती है और इस बार भागलपुर के सांसद अजय मंडल उस गाड़ी के अंदर बैठे हुए थे. जैसे ही गाड़ी रूकती है सांसद महोदय हमारी ओर दौड़ने लगते हैं और मुझे और मेरे साथियों के साथ मारपीट करने लगते हैं. वह हमें दौड़ा दौड़ा कर पीट रहे थे. जिस कारण हम लोग नीचे गिर गए. इसके बाद वह हमारे ऊपर चढ़कर हमें मारने लगे और कैमरामैन का कैमरा और फोन तोड़ दिया. पत्रकारों ने नीतीश सरकार और जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि सांसद महोदय पर कार्रवाई होनी चाहिए.
इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि मैं सुबह 9:00 से मीटिंग में था. मुझे बताया गया है कि भागलपुर में पत्रकारों के साथ घटना हुई है लेकिन वास्तविकता क्या है जब तक पता नहीं चलता तब तक कुछ भी कहना संभव नहीं है.
वहीं नेता प्रतिपक्ष और बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि भागलपुर में पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना हुई है, जो कि एकदम गलत है. इस पर नीतीश कुमार से सवाल पूछा जाना चाहिए और मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए. आखिरकार वह हर मामले पर चुप्पी क्यों साध लेते हैं.
बताते चलें कि 46 साल के जदयू सांसद अजय मंडल कहलगांव अनुमंडल के घोघा के रहने वाले हैं. उन्होंने आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है. 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के अजीत शर्मा को हराया है. वह तीन बार विधायक रह चुके हैं. दो बार नाथ नगर विधानसभा से और एक बार कहलगांव से. चुनाव आयोग के अनुसार अजय मंडल के पास टोटल एक करोड़ की संपत्ति है.