अमित शाह की अपील- कमल का बटन दबाना, शाहीन बाग वाले क’रंट से ही उठकर चले जाएं

DELHI ELECTION 2020: दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखें जैसे-जैसे करीब आती जा रही हैं, नेताओं के बयान भी तीखे होते जा रहे हैं। सभी दलों के नेता एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली में कहा कि, “कांग्रेस और आम आदमी पार्टी वर्षों से दिल्ली के लोगों के अधिकार रोककर बैठी थी। दिल्ली में कांग्रेस और आप सरकार की अनदेखी के कारण कई जगह झुग्गियां हैं। नरेन्द्र मोदी जी ने तय किया है कि जहां झुग्गी-वहां मकान। झुग्गी वालों के भी अच्छे दिन आने वाले हैं।”

कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की हवा भी जहरीली कर दी: शाह ने कहा, “मोदी जी ने स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण जानते हुए आयुष्मान भारत योजना शुरू की। गरीबों को 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त दिया जा रहा है। यह फायदा दिल्ली के गरीबों को नहीं मिल रहा, केजरीवाल ने इस योजना को दिल्ली में लागू नहीं किया। केजरीवाल ने दिल्ली को पीने का पानी भी जहरीला दिया, हवा भी जहरीली दी और झूठ भी जहरीला बोला।”

फ्री बिजली, फ्री वाई-फाई पर कसा तंजः इसके बाद शाह दिल्ली में विकास को लेकर भी बोले, उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल ने पूरी दिल्ली में फ्री वाई-फाई देने का वादा किया। आप लोग बताइए कि आपको फ्री वाई-फाई मिलता है? मैंने भाषण में कहा कि वाई-फाई ढूंढते-ढूंढते मोबाइल की बैटरी खत्म हो जाती है तो उन्होंने कहा कि फ्री बिजली दी है चार्ज करा लो। मैं तो मानता था कि शायद दे दी हो लेकिन कल एक जगह 88 मीटर रीडिंग का 300 रुपये का बिल लेकर एक बुजुर्ग खड़े थे, अब तो फ्री बिजली भी झूठी है।’

‘जहां साइबर जुटे वहां बीजेपी जीती’: उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा, ‘नाव चाहे 2014 की हो या 2019 की, मणिपुर, यूपी से त्रिपुरा और असम तक बीजेपी जीती है। जिस चुनाव में साइबर योद्धाओं ने कमान संभाली, जीत नरेंद्र मोदी जी की हुई।’ CAA पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित शाह ने अपने भाषण में कहा, ‘जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी ने कहा था शरणार्थियों को जगह दो, मोदी जी ने दे दी तो बवाल मचा रहे हैं।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *