इस टीचर ने अपनी मेहनत और लगन से बना दिया सरकारी स्कूल को कान्वेंट, खद ही उठाते हैं सारा खर्च
[ad_1]
संभल जनपद में सरकारी प्राइमरी स्कूल की टीचर ने मिसाल कायम की है. प्राइमरी स्कूल की प्रधान अध्यापिका चयनिका गुप्ता ने अपने कठिन प्रयासों से बदहाल स्कूल को ‘आइडियल स्कूल’ में तब्दील कर दिया है. बदहाल सरकारी प्राइमरी स्कूल को राज्य का ‘आइडियल स्कूल’ बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूल को ‘उत्कृष्ट विद्यालय’ का दर्जा दिया है. 1 फरवरी को लखनऊ में आयोजित समारोह में बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने चयनिका गुप्ता को ‘उत्कृष्ट विद्यालय’ के अवार्ड से सम्मानित किया, साथ ही शिक्षिका चयनिका गुप्ता के प्रयासों की तारीफ की.
गौरतलब है कि संभल जनपद का यह ‘आइडियल स्कूल’ कुछ वर्षों पहले तक काफी बदतर हालत में था. स्कूल में बच्चों की शिक्षा के लिए न तो जरूरी सुविधाएं थी और न ही खेलने-कूदने के लिए खेल मैदान. स्कूल में पढ़ने बाले बच्चों की संख्या भी बहुत कम थी. कुछ साल पहले ही चयनिका गुप्ता ने इस स्कूल में प्रधान अध्यापिका का चार्ज संभाला था. जिसके बाद उन्होंने बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के अपने जज्बे से आटा गांव के इस बदहाल सरकारी प्राइमरी स्कूल की तस्वीर ही बदल डाली.

स्कूल टीचर चयनिका गुप्ता की कोशिशों से स्कूल आज प्राइवेट कॉन्वेंट स्कूलों को मात दे रहा है. स्कूल में पढ़ने वाले ग्रामीण बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं. स्कूल में स्मार्ट क्लास से लेकर शानदार खेल मैदान हैं. बच्चों को प्रेरणा देने के लिए स्कूल की दीवारों पर महापुरुषों और विख्यात लोगों की पेंटिंग्स भी बनाई गई हैं. साथ ही बच्चों को स्वास्थ्य और प्रदूषण के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल में योगा और प्रदूषण से सम्बंधित पेंटिग्स बनाई गई हैं.
आटा गांव के इस स्कूल में 400 से ज्यादा छाक्ष क्षा हांसिल कर रहे हैं. खास बात यह है कि स्कूल के विकास के लिए किसी प्रकार की सरकारी मदद या किसी समाज सेवी संस्था के सहयोग से नहीं हुआ, बल्कि खुद इस स्कूल का विकास प्रधान अद्यापिका चयनिका ने अपनी सैलरी का एक बड़ा हिस्सा खर्च कर और निजी संसाधनों से किया है.
चयनिका गुप्ता स्कूल के रंग-रोगन और बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए जुटाए गए संसाधनों पर अब तक लगभग 7 लाख से अधिक की रकम खर्च कर चुकी हैं. इस प्राइमरी स्कूल में शिक्षा के बेहतर स्तर को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल को अंग्रेजी मीडियम प्राइमरी स्कूल घोषित किया है.
[ad_2]
Source link