कन्हैया की रैली में उमड़ी लाखों लोगों की भीड़, सबने एक स्वर में किया NRC-CAA का विरोध
एनआरसी और कैब के खिलाफ जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पूर्णिया में प्रतिरोध सभा मे शामिल हुए। जहाँ वे रेणु उधान में सीमांचल के कोने कोने से आये लोगो को संबोधित किया। जिसके बाद ऐतिहासिक रणभूमि मैदान में लोगो को संबोधित किया। यहाँ कन्हैया कुमार ने लोगो से ले कर रहेंगे आजादी जैसे नारे भी लगवाये।
कन्हैया कुमार ने एनआरसी और कैब को संविधान के मूल आत्मा के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि यह बिल धर्म के आधार पर नागरिकता की बात कह रहा है। कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर ह’मला बोलते हुए कहा कि उन्हें सावरकर का देश नहीं बल्कि भगत सिंह और अम्बेडकर का देश चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश मे छात्रों पर डंडे बरसाए जा रहे है उनके आवाज को दबाया जा रहा है, मगर आज पूरा देश उन छात्रों के साथ है। कन्हैया कुमार ने कहा कि देश मे इस तरह के कई कानून को जनता के विरोध के बाद बदलना पड़ा था। इस कानून को भी सरकार को खत्म करना ही होगा। उन्होंने युवाओ को आह्वान करते हुए कहा कि जोश में अभी होश नहीं खोना है, यह ल’ड़ाई बहुत लंबी चलने वाली है।

मु’स्लिम बहुल सीमांचल इलाके में उन्हें सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुँचे थे। इस रैली के बाद इस इलाके में राजीतिक और सामाजिक दोनों परिवर्तन के संकेत भी मिल रहे है।
इस मौके पर कदवा के काँग्रेस विधायक शकील खान, कसबा विधायक आफाक आलम, किशनगज सदर के एआईएमम के विधायक, ज़िला अध्यक्ष इंदू सिंहा, ज़िला प्रवक्ता एजाज़ अहमद, अफ़रोज़ आलम, मिथलेश वर्मा, सोनल सिंह, शबाब अनवर, मोo सद्दाम, सुमित सिंहा, सन्नी सौरव इत्यादि मौजूद थे।