DARBHANGA/PRAYAGRAAJ : उत्तर प्रदेश के प्रयाग में आयोजित महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर आयोजित अमृत सह शाही स्नान के दौरान हुए हादसे में अब तक तीस लोगों की मौत हो चुकी है और 60 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसी बीच बिहार(Bihar) के दरभंगा(Darbhanga) से खबरें आ रही है उसके अनुसार कुंभ मेला में हादसे के बाद से एक रिटायर्ड टीचर का कुछ भी अता पता नहीं चल रहा है। परिवार के लोगों का कहना है कि वे बिछड़ गए हैं और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।
बेनीपुर फेसबुक पेज पर दी गई जानकारी अनुसार दरभंगा जिले के बेनीपुर(Benipur) प्रखंड के बाथो गांव निवासी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक चौधरी सदानंद राय(Chaudhary Sadanand Ray) तीर्थ यात्रा के दौरान प्रयागराज में अपने परिवार से बिछड़ गए हैं। यह घटना 27 जनवरी को तकरीबन दोपहर 1:30 बजे की है। श्री राय अपने परिवार के साथ प्रयागराज तीर्थ यात्रा पर गए थे और अयोध्या भ्रमण के दौरान अचानक से लापता हो गए। परिवार ने उन्हें हर संभावित स्थान पर ढूंढने की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
परिवार ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को चौधरी सदानंद राय के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत उनके मोबाइल नंबर 9811485481 पर संपर्क करें। परिवार उनके सकुशल मिलने की प्रार्थना कर रहा है।
कुंभ हादसे पर CM योगी का बड़ा ऐलान, पीड़ित परिवार को दिया जाएगा 25 लाख रुपया
अभी-अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से सामने आ रही है. कुम्भ मेला हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ के शाही स्नान के अवसर पर जो हादसा हुआ वह काफी दुखद है। इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति हम शोक प्रकट करते हैं और पीड़ित परिवार के लिए 25—25 लाख रुपया देने का ऐलान करते हैं. उन्होंने कहा कि इस हादसे का न्यायिक आयोग द्वारा जांच किया जाएगा और बहुत जल्द रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपा जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद जो कोई भी इस हादसे के पीछे का दोषी होगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. आदित्यनाथ ने बताया कि इस जांच को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी खुद प्रयागराज का दौरा करेंगे.