PATNA :मौनी अमावस्या के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महा कुंभ मेला में लगभग 9 करोड़ से अधिक लोगों की भीड़ जुटने की सूचना प्राप्त हो रही है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कुंभ मेला में देर रात भगदड़ मचने से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह आंकड़ा और अधिक बढ़ सकती है.
घटना के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बातचीत कर हाल-चाल जाना है. वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज प्रशासन को आदेश देते हुए कहा है कि हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए जिससे लोगों को स्नान करने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.
घटना के बाद योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि— महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं, माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।
वहीं इस घटना के बाद पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करने के दौरान इस अप्रिय घटना पर अपना खेद जताते हुए कहा कि मैं और मेरी सरकार उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हैं। करोड़ों श्रद्धालु आज वहां पहुंचे हैं, कुछ समय के लिए स्नान की प्रक्रिया में रुकावट आई थी, लेकिन अब कई घंटों से सुचारू रूप से लोग स्नान कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन का कहना है कि सुब से ही लोग आराम से आ रहे हैं और स्नान कर रहे हैं। गंगा स्नान करने में किसी को परेशानी ना हो इस बात का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। भगदड़ के बाद से मेला परिसर में सबकुछ सामान्य हो चुका है।