13 February 2025

कुंभ मेला हादसे के बाद मधुबनी की 3 महिला लापता, नहीं हो रहा संपर्क, परिजनों ने लोगों से मांगी मदद

Madhubani 3 woman missing since Kumbh Mela accident, no contact, relatives asked people for help
Madhubani 3 woman missing since Kumbh Mela accident, no contact, relatives asked people for help

MADHUBANI/PRAYAGRAJ : कुंभ मेला में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है और वही 60 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, इन सब का इलाज चल रहा है. जिन लोगों की मौत हुई है उनमें बिहार कि सात महिलाएं भी शामिल है. कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद से जिन लोगों का अपने-अपने परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है उनका रो-रो कर बुरा हाल है. वे लोग सोशल मीडिया में फोटो और एड्रेस पोस्ट कर लोगों से मदद मांग रहे हैं. इसी बीच जानकारी मिल रही है कि मधुबनी जिला की रहने वाली 3 महिला कुंभ मेला हादसे के बाद से ही लापता है और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. परिजनों ने सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट कर लोगों से मदद करने की अपील की है. दिल्ली बिहार के तमाम पाठकों से आग्रह है कि इस खबर को शेयर कर हमारी मदद करने की कोशिश करें.

Jhanjharpur Madhubani woman missing since Kumbh Mela accident, no contact, relatives asked people for help

लापता महिला के बारे में नीचे डिटेल्स दिया हुआ है

मेरे माता जी जिसका नाम अरहुल देवी, ग्राम बनौर, प्रखंड: झंझारपुर, जिला मधुबनी के निवासी है कुंभ मेला में 29 जनवरी 2025 को प्रातः 5 बजे से बिछुर गई है, आप सभी लोगों से आग्रह है कि अपने संपर्क में जो भी बंधु मेला परिसर में मौजूद है कृपया उन्हें सूचित करें जिसको भी कोई सूचना मिले तो कृपया दिए गए नंबर पर सूचित करें:

संतोष 9811646259*
शिवलाल जी 7631767365*

इस समय मेरे पिता जी शिवलाल जी मेला परिसर में ही मौजूद है।

May be an image of 1 person and text that says

कल दिनांक 29/01/2025 को सुबह 7 बजे महाकुंभ प्रयागराज में कही गुम हो गई है।
आपसभी से आग्रह है कि अगर कही ये मिले तो कृपया 8340551397 या 8178322866 एवं 6201914061पर कॉल करके जरूर बताएं।

May be an image of 2 people, people smiling and text that says

माता जी का नाम सुनिता देवी है उम्र 60 वर्ष ग्राम पोस्ट नरुआर थाना भैरव स्थान जिला मधुबनी बिहार की रहने वाली है। कल दिनांक 29-01-2025 कुम्भ स्नान करके गाड़ी के लिए अपने परिजनो के साथ निकली शाम 7 बजे झुसी पार्क से लगभग 2 किलोमिटर आगे अपने परिजनो से बिछड़ गयी और कही खो गयी है। जिन किसी महानुभाव को मिले कृपया इस नंबर पर फोन करे मोबाइल न0—7631863142/9934873325 इस पोस्ट को जल्दी से जल्दी शेयर भी करे ताकि जल्दी से जल्दी मिल जाय

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *