13 February 2025

कुंभ हादसे में बिहार की सात महिलाओं की मौत, 11 लापता, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, औरंगाबाद में पसरा मातम

PATNA / MUZAFFARPUR/ AURANGABAD/GOPALGUNJ :उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेला में मौनी अमावस्या के अवसर पर जो हादसा हुआ उसमें जिला प्रयागराज जिला प्रशासन के द्वारा इस बात की पुष्टि कर दी गई की 30 लोगों की मौत हुई है, इनमें से सात लोग बिहार के रहने वाले हैं. जबकि 11 लोगों के बारे में बताया जा रहा है कि वे लोग अभी भी लापता है उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.

प्रयागराज जिला प्रशासन द्वारा जिन लोगों के मरने की पुष्टि की गई है उसमें गोपालगंज की चार महिला, पटना के मनेर, औरंगाबाद और मुजफ्फरपुर की एक-एक लोगों का नाम मरने की सूची में शामिल है.

जिन सात महिलाओं की मौत हुई है उनमें शिक्कालो देवी, तारा देवी, कांति देवी, राजरानी देवी, शिवा देवी, सरस्वती देवी और सिया देवी का नाम शामिल है.

60 साल की शिवा देवी मुसहरी प्रखंड के छपरा रूपनाथ गांव की रहने वाली है. तारा देवी गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड की रामनगर गांव की रहने वाली है. सरस्वती देवी भी इसी गांव की रहने वाली है.

कांति देवी का पता उचका गांव प्रखंड के बलेसरा गांव बताया जाता है. शिव कला देवी बरौली थाना क्षेत्र के माडनपुर गांव की रहने वाली है.औरंगाबाद की राजरानी देवी प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के सोसुना गांव की रहने वाली है. सिया देवी पटना के मंदिर की रहने वाली है.

जिन 11 लोगों को लपाता बताया जाता है उसमें मुजफ्फरपुर के दो लोग हैं, जहानाबाद के दो, गोपालगंज से चार, गया और सीवान से एक-एक महिला का नाम शामिल है.


मैं मां को नहीं बचा सकी, भीड़ बहुत ज्यादा थी

घटना के बारे में शिक्कालो देवी की बेटी संगीता कहती है कि मैंने लाख प्रयास किया लेकिन मां को नहीं बचा पाया. वे भीड़ में फंस गई और उन्होंने दम तोड़ दिया. हादसे की घटना को याद करते हुए संगीता कहती है कि बैरिकेडिंग टूटते ही हजारों लोग एक दूसरे को कुचलते हुए आगे निकलने लगे. भीड़ इतनी जबरदस्त थी कि सांस लेने में भी लोगों को परेशानी हो रही थी. लोग एक दूसरे को कुचल कर आगे बढ़ रहे थे. मैं भी मां के साथ इस भीड़ में फंस गई थी. मैंने उन्हें बचाने के लिए लाख प्रयास किया लेकिन जब तक मैं उन्हें बचा पाती उन्होंने दम तोड़ दिया था.

तारा देवी की बेटी सुजीत राय भी रोते—रोते हुए कहते हैं कि पता नहीं था कि हमारे साथ ऐसा हो जाएगा. मेरी मां तो दादी को कुंभ में नहीं आने देना चाहती थी. लाख मना करने के बाद भी हमने उन्हें कुंभ में जाने दिया. कभी कल्पना में भी नहीं सोचा था की दादी लौटकर घर कभी नहीं आएगी.

कुंभ हादसे पर CM योगी का बड़ा ऐलान, पीड़ित परिवार को दिया जाएगा 25 लाख रुपया

कुम्भ मेला हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ के शाही स्नान के अवसर पर जो हादसा हुआ वह काफी दुखद है। इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति हम शोक प्रकट करते हैं और पीड़ित परिवार के लिए 25—25 लाख रुपया देने का ऐलान करते हैं. उन्होंने कहा कि इस हादसे का न्यायिक आयोग द्वारा जांच किया जाएगा और बहुत जल्द रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपा जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद जो कोई भी इस हादसे के पीछे का दोषी होगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. आदित्यनाथ ने बताया कि इस जांच को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी खुद प्रयागराज का दौरा करेंगे.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *