दिल्ली हिंसा: भाजपा नेताओं को ‍मिली क्लीन चिट, जांच के दायरे में सलमान, वारिश और असदुद्दीन

दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हाई कोर्ट (High Court) में अपना जवाब दाखिल कर‍ि दिया है. अपने जवाब में दिल्‍ली पुलिस ने हाईकोर्ट को बताया है कि वारिश पठान (Warish Pathan), सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid), असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) सहित अन्‍य नेताओं द्वारा सीएए (CAA) के खिलाफ दिए गए बयानों की जांच की जा रही है.

वहीं पिछली सुनवाई के दौरान, दिल्‍ली पुलिस ने बीजेपी (BJP) नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur), प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma), कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) और अभय वर्मा को भड़काऊ भाषण देने के मामले में क्लीन चिट दे दी थी.

दिल्‍ली पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि क इन बीजेपी नेताओ के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है. उल्‍लेखनीय है कि दिल्ली हिंसा मामले में याचिकाकर्ता अजय गौतम की याचिका पर दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट में जवाब दायर किया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *