नीतीश बाबू ने खोली तिजोड़ी: बालिकाओं को मिलेंगे 54100 रूपये, करें ऑनलाइन आवेदन

बिहार में लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत लड़कियों को 54100 रूपये की कुल धनराशि सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बिहार सरकार की सरकारी वेबसाइट http://edudbt.bih.nic.in/ पर जाना होगा। जहां आपको ऑनलाइन के द्वारा फार्म भरना होगा। यहां आपको कुछ जरुरी डिटेल्स के साथ साथ आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज़ फोटो की जरुरत पड़ेगी।

कब-कब मिलेगा पैसा।

बालिका के जन्म होने पर 2000 रूपये। वहीं टीकाकरण होने पर 1000 रूपये और 1 वर्ष का होने पर 2000 रूपये मिलेगा। सेनेटरी नेपकिन के लिए 300 रूपये। इसके बाद यूनीफोर्म के लिए 1 से 2 वर्ष की आयु में 600 रूपये मिलेगा। 3 से 5 वर्ष की आयु में700 रूपये और 6 से 8 वर्ष की आयु में 1000 रूपये। 9 से 12 वर्ष की आयु में 1500 रूपये। जब लड़कियों के इंटर पास करने पर 10,000 रूपये और ग्रेजुएट होने पर 25,000 रूपये की आर्थिक सहायता मिलेगा। ये पैसा सीधा बैंक अकाउंट में आएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *