नीतीश सरकार का चुनावी तोहफा: मछली पालन के लिए मिलेगा 60% का अनुदान, जल्द करें आवेदन

बिहार में मछली पालन करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए सरकार ने बड़ा तोहफा दिया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में मछली पालन करने के लिए सामान्य वर्ग के लोगों को 40 और एससी-एसटी को 60% का अनुदान दिया जा रहा हैं।

बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि पीएम मत्स्य संपदा योजना के लिए राज्य में 107 करोड़ मंजूर हुई है। इसके तहत राज्य में रहने वाले लोगों को मछली पालन के लिए अनुदान दिया जायेगा। जो लोग मछली पालन करना चाहते हैं वो ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के 15 दिनों के अंदर ही अनुदान की राशि मिल जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार आप आधिकारिक वेबसाइट www.fisheries.ahdbihar.in पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2020 तक निर्धारित की गई हैं।

आवेदन के लिए दस्तावेज।

आवेदन के लिए आवेदन कर्ता को 2 पासपोर्ट फोटो, डीपीआर, कोटेशन आदि के साथ आवेदन भरना है। अगर आवेदन करने में किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप सरकार की टाॅल फ्री नंबर 1800 345 6145 या 0612 – 2230200-4 पर फोन कर के पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *