PATNA : पटना में बहुत जल्द दो तल्ला अर्थात डबल डेकर बस का परिचालन किया जाएगा, इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां कर ली गई है. ट्रायल करके भी देख लिया गया है जिसमें कोई परेशानी नहीं आई है, एक तरह से कहा जाए तो ट्रायल सफल रहा. इस बस का किराया प्रति व्यक्ति ₹100 रखा गया है. यात्रा के दौरान यात्रियों को बस में स्नेक्स अर्थात नाश्ता देने की भी सुविधा है.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार पटना के दीघा स्थित पर्यटन घाट से कंगन घाट के बीच गंगा पथ पर इस डबल डेकर बस का परिचालन अगले सप्ताह से किया जाएगा. विभाग की माने तो बस सज धज कर तैयार है. छत के ऊपर सीट का भी अरेंजमेंट कर लिया गया है. एक दिन पहले ही इस डबल डेकर बस का ट्रायल गंगा पथ अर्थात पटना के मरीन ड्राइव पर करके देख लिया गया है. अब मात्र बस परमिट का इंतजार है. जैसे ही जिला परिवहन द्वारा परमिट जारी किया जाएगा, वैसे ही बस का परिचालन आरंभ कर दिया जाएगा.
पर्यटन विभाग का यह भी कहना है कि परमिट मिलने के दो या तीन दिन के अंदर ही इस बस का परिचालन शुरू हो जाएगा. हम लोगों का प्रयास है कि लोग डबल डेकर में बैठकर गंगा नदी के किनारे जो जो ऐतिहासिक भवन है उनका दीदार कर सके. आसान भाषा में कहा जाए तो अगर आप दीघा घाट से कंगन घाट तक इस डबल डेकर बस की सवारी करते हैं तो आपको प्राचीन मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और ऐतिहासिक भवनों को दो तल्ला बस पर बैठकर देखने का मौका मिलेगा.
इस बस में एक साथ 40 लोग बैठ सकते हैं. 20 लोगों को नीचे बैठना होगा और 20 लोग दो तल्ला छत पर बैठेंगे. इस बस का परिचालन सुबह से लेकर शाम 5:00 तक किया जा सकेगा और किराया मात्र ₹100 रखा गया है.
सफर की शुरुआत कहां से होगी तो यह भी जान लीजिए कि अगर आप इस बस से सफर करना चाहते हैं तो आपको आर ब्लॉक स्थित पर्यटन विकास निगम कार्यालय जाना होगा. इसके बाद बस दीघा घाट पहुंचेगी.
सफर के दौरान आपको स्नैक्स खाने को मिलेगा
जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कंगन घाट से बस खुलने के बाद मात्र दो या तीन जगहों पर इसका स्टॉपेज दिया गया है. इसके बाद यह बस सीधे दीघा घाट पर रुकेगी. अभी जो फैसला लिया गया है उसके अनुसार बस को दिन में दो या तीन बार चलाया जाएगा अगर यात्रियों की संख्या बढ़ती है और मांग में इजाफा होता है तो इसे विस्तार देने पर विचार किया जाएगा. एक बात और अगर आप सोच रहे हैं कि ₹100 के किराए में स्नेक्स का दाम शामिल है तो आप गलत सोच रहे हैं स्नैक्स के लिए आपको एक्स्ट्रा पेमेंट करना होगा