बिहार में जल्द बनेगा NH 107, चकाचक होगा महेशखूंट-मधेपुरा-पूर्णिया सड़क

चार जिलों को जोड़ने वाली महेशखूंट-मधेपुरा-पूर्णिया सड़क का निर्माण नवंबर से फिर होगा शुरू : बिहार में चार जिले को जोड़ने वाली एनएच-107 महेशखूंट-मधेपुरा-पूर्णिया तक करीब 178 किमी की लंबाई में दो लेन सड़क का निर्माण कार्य तकनीकी वजहों से रुका था, यह फिर नवंबर, 2021 से शुरू हो जायेगा.

इस संबंध में हाल ही में आला अधिकारियों की बैठक में सभी रुकावटों को दूर कर तेज गति से निर्माण कार्य करने की सहमति बनी है. यह सड़क खगड़िया, सहरसा व मधेपुरा के रास्ते पूर्णिया जिले को जोड़ने वाली कोसी क्षेत्र की लाइफ लाइन मानी जाती है. फिलहाल इस सड़क का निर्माण पूरा होने में पहले ही दो साल का विलंब हो चुका है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सड़क का शिलान्यास 14 अक्तूबर, 2017 को किया था. सूत्रों के अनुसार इस सड़क का निर्माण दो चरण में पूरा किया जाना था. इसके लिए दो अलग-अलग कंपनियों को जिम्मेदारी दी गयी थी. पहले चरण में मधेपुरा से पूर्णिया के बीच करीब 88 किमी सड़क निर्माण के लिए 736 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान था. इसकी जिम्मेदारी गैमन इंडिया को दी गयी थी.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *