महागठबंधन ने जारी किए सभी 243 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए महागठबंधन ने अपने सभी 243 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। इस दौरान महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस, सीपीआइ, सीपीएम और माले के प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने के पूर्व राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता वे सांसद मनोज झा ने कहा कि बिहार की जनता महागठबंधन को विकल्प के रूप में देख रही है।

महागठबंधन ने सभी जाति, समुदाय के लोगों को भरपूर तवज्जो दी है। उन्होंने कहा कई ऐसी जातियों के प्रतिनिधि भी इस बार चुनाव मैदान में हैं, जिन्हें कभी राजनीति में शिरकत करने का मौका नहीं मिला।

कोरोना वायरस की वजह से इसबार बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगा।

कुल 243 सीटों के लिए पहले फेज में वोट 28 अक्टूबर को डाले जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण में तीन नवंबर तो तीसरे में सात नवंबर को मतदान होगा। चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को घोषित कर दिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *