शेखर सुमन ने छेड़ी सुशांत के गुनहगारों को सजा दिलाने की मुहिम, तेजस्वी कर रहे समर्थन
बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रसिद्ध अभिनेता शेखर सुमन जी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के गुनाहगारों को सजा दिलाने के लिए मुहिम छेड़े हुए है। बिहारी होने के नाते हमारा उनकी इस मुहिम को समर्थन है।
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य के मुखिया होने के नाते माननीय मुख्यमंत्री जी को बिहार का नाम रोशन करने वाले सुशांत के परिवार से मिलना चाहिए।
वहीं इससे पहले मंगलवार को भी शेखर सुमन ने 2 घंटे तक तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। शेखर सुमन ने इस बात की आशंका जताई है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत सामान्य बात नहीं है।
सुशांत को इंसाफ दिलाना बिहारी को इंसाफ दिलाना
शेखर सुमन ने कहा कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसे इस हद तक जाने पर मजबूर किया गया। सुशांत को इंसाफ दिलाना बिहारी को इंसाफ दिलाने की तरह है। उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत मामले में यह आधा सच है, हम पूरे सच को सामने लाने के लिए संघर्ष करेंगे।