सीट बंटवारे पर उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी आई सामने, बोले-मांझी के जाने से होगा नुकसान
[ad_1]
PATNA : जीतन राम मांझी को लेकर उपेंद्र कुशवाहा बोले- मांझी का जाना महागठबंधन के लिए दुखद है. जीतन राम मांझी के जाने से नुकसान हुआ है. चुनाव के समय महागठबंधन का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए. वामदलों को भी महागठबंधन में शामिल करना चाहिए. वहीं महागठबंधन में सीट बंटवारे पर सियासत गर्म. रालोसपा नेता उपेन्द्र कुशवाहा की नाराजगी आई सामने. कुशवाहा ने कहा- सीट बंटवारे में गठबंधन में देर हो रही साथ ही अभी तक कई बातों को लेकर अस्पष्टता है. नेताओ और कार्यकर्ताओं में उलझन की स्थिति बनी हुई है ऐसे में सीट बंटवारे में देर से हागठबंधन को नुकसान होगा. कुशवाहा ने कहा कि सभी दलों को मिलकर जल्दी फैसला लेना होगा. इसके लिए गठबंधन के अन्य दल भी तत्परता दिखाएं.
[ad_2]
Source link