अभी-अभी : पूरेे UP में धारा 144, नागर‍िकता कानून पर अब लखनऊ विवि के बाहर ब’वाल

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में जारी प्रदर्शनों के बीच दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में ब’वाल के बाद अब लखनऊ में पुलिस और छात्रों के बीच झ’ड़प शुरू हो चुकी है। लखनऊ के नदवा कॉलेज में छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया। जिसके बाद पुलिस मामले को शांत कराने की कोशिश में जुटी है। पुलिस ने भी बाहर से पत्थरबाजी की है। इस कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन से प्रदेश के हालत लगातार बिगड़ते जा रहे हैं जिसके चलते पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है।

पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नदवतुल उलेमा कालेज में सोमवार को सुबह छात्रों ने प्रदर्शन एवं पथराव किया। डीजीपी ओ पी सिंह ने कहा ” स्थिति नियंत्रण में, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद, भारी पुलिस बल तैनात, छात्रों को परिसर से बाहर नहीं निकलने दिया गया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि वे नागरिकता संशोधन कानून के बारे में कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान ना दें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *