अभी-अभी : यूपी चुनाव में आज 11 जिलों की 58 सीटों के लिए वोटिंग शुरू

यूपी चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला दो करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे।

पिछले तीन चुनावों के नतीजे देखें तो पहले चरण की सीटें न सिर्फ मतदाताओं का मिजाज बयां करती है, बल्कि सत्ता की सीढ़ी भी यहीं से तय होती है। जातीय समीकरण हावी रहने के कारण राज्य की राजनीति के अधिकांश समीकरण इसी इलाके से तय होते रहे हैं।

श्रीकांत शर्मा (मथुरा), अतुल गर्ग (गाजियाबाद), सुरेश राणा (थाना भवन),संदीप सिंह (अतरौली), चौधरी लक्ष्मीनारायण (छाता), अनिल शर्मा (शिकारपुर), कपिल देव अग्रवाल (मुजफ्फरनगर), जी एस धर्मेश (आगरा),दिनेश खटीक (हस्तिनापुर)

यहां भी तैयारी पूरी

●गौतमबुद्ध नगर में नोएडा, दादरी और जेवर सीटों पर मतदान, नोएडा की सीट प्रतिष्ठा वाली। कुल 566 मतदान केंद्र,15 ड्रोन कैमरों से मतदान की निगरानी। 968 बूथों की वेबकास्टिंग

●गाजियाबाद में शहर, साहिबाबाद, मोदीनगर, मुरादनगर, लोनी सीटें। शहर-साहिबाबाद की सीट प्रतिष्ठा वाली, कुल 3242 मतदान केंद्र हैं।

●सभी बूथों पर वीवीपैट की व्यवस्था, मतदान के लिए एक घंटे ज्यादा

●कोरोना मरीज किट पहनकर अंत में मतदान करेंगे, थर्मल स्क्रीनिंग भी

●दो गज की दूरी के लिए गोल घेरा, 50 बूथों पर लाइव प्रसारण होगा

●80 वर्ष से अधिक उम्र वालों, दिव्यांगों को घर से मतदान की सुविधा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *