अभी-अभी : हाइकोर्ट से अशोक गहलोत को झटका, सचिन पायलट की हुई जीत

राजस्थान हाईकोर्ट के स्टे के बाद गहलोत के लिए राह मुश्किल, जानिए फैसले के मायने

PATNA : राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हाई कोर्ट ने स्पीकर सीपी जोशी के नोटिस पर रोक लगा दी है. इस नोटिस और विधानसभा का सत्र बुलाकर सीएम अशोक गहलोत बागी विधायकों पर दबाव बनाना चाहते थे. अब सुप्रीम कोर्ट के पाले में गेंद है और सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई सोमवार को होगी.

दरअसल, सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार से विधानसभा सत्र बुलाने की तैयारी की थी. इस सत्र के दौरान सचिन पायलट समेत बागी 19 विधायकों पर दबाव बनाया जाता. अब हाई कोर्ट के फैसले के बाद सीएम अशोक गहलोत के सामने विधानसभा सत्र बुलाने पर संकट के बाद मंडरा रहे हैं. हाई कोर्ट में स्पीकर सीपी जोशी के वकील प्रतीक कासलीवाल ने कहा कि सचिन पायलट के लिए यह फौरी राहत है. हाई कोर्ट ने 14 तारीख को जारी किए गए नोटिस पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है.

सचिन पायलट की याचिका को सही माना गया। आगे की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट में होगी। सदस्यता रद्द करने का मसला स्पीकर पर छोड़ा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *