अभी-अभी : CAB के खिलाफ पटना में छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पी’टा

अभी अभी राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नागरिकता संसोधन बिल का छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस की ओर से जमकर जानवरों की तरह पी’टा गया है। इस घटना में कई छात्र घा’यल हो गए हैं।

पूर्वोत्तर में हिं’सक प्रदर्शन को देख US, UK और अन्य देशों ने जारी किया अलर्ट : अमेरिका, ब्रिटेन, इजराइल, कनाडा और सिंगापुर समेत कई देशों ने अपने नागरिकों को भारत में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हिं’सक प्रदर्शन से गुजर रहे पूर्वोत्तर क्षेत्र की यात्रा करने के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है. बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से उ’त्पीड़न के चलते भारत पहुंचे गैर-मुस्लिमों को नागरिकता प्रदान करने पर केंद्रित इस नये संशोधित नागरिकता कानून से पूर्वोत्तर में जनाक्रोश फैला हुआ है. लोगों को डर है कि इससे अवैध प्रवासन की समस्या और बिगड़ सकती है.

अमेरिका ने प्रदर्शन के केंद्र असम की आधिकारिक यात्राएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं. परामर्श में कहा गया है कि भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में अमेरिकी नागरिकों को नागरिकता (संशोधन) विधेयक को मंजूरी मिलने से हो रहे प्रदर्शन और हिं’सा की खबरों के मद्देनजर सावधानी बरतनी चाहिए. कुछ क्षेत्रों में सरकारी कर्फ्यू लगाया गया है. इंटरनेट और मोबाइल संचार सेवाएं बाधित हो सकती हैं. विभिन्न हिस्सों में आवाजाही प्रभावित हो सकती है. नयी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास ने भी पूर्वोत्तर में रहने वाले अपने नागिरकों को के लिए ‘क्या करना चाहिए और क्या नहीं’ की सूची जारी की है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *