अभी-अभी : CM योगी के कैबिनेट मंत्री कमला वरुण का कोरोना से मौ’त, पसरा मातम

यूपी की कैबिनेट मंत्री कमला वरुण की कोरोना से मौ’त, लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था इलाज

उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमला वरुण का नि’धन हो गया है. उनका पूरा नाम कमला रानी वरुण था और वे यूपी विधानसभा की सदस्य थीं. इससे पहले वे सांसद भी रह चुकी हैं. कमला वरुण यूपी सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री थीं.

कमला वरुण कोरोना से संक्रमित थीं और लखनऊ के पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था. बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। बीते कुछ दिनों से रोजाना 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है।

पिछले 24 घंटे में 54,736 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 853 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा देश में 17 लाख के पार पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के कुल 17,50,724 मामलों में 11,45,630 लोग रिकवर हो चुके हैं। अभी 5,67,730 एक्टिव मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं, 37,364 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 2,66,883 रिकवर हो चुके हैं। बीते दिन 10725 और मरीज ठीक हुए।

वहीं, 149520 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 15316 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में संक्रमण के 56738 एक्टिव केस हैं, जबकि 190966 लोग रिकवर कर चुके हैं। यहां बीते दिन 7010 लोग ठीक हुए हैं। इसके अलावा 4034 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां की स्थिति लगातार बेहतर हो रही है। दिल्ली में अब सिर्फ 10596 एक्टिस केस हैं, जबकि 122131 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को 1201 और लोग ठीक हुए।

राजधानी में अब तक 3989 लोगों की जान गई है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां 36037 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा 51334 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1677 पहुंच गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *