अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद की पत्नी की कोरोना से मौत, बिहार में 1922 नए संक्रमित मिले

[ad_1]

PATNA : बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिराेज अहमद की पत्नी बेबुन निसा की एम्स में काेराेना से माैत हाे गई। वह 55 साल की थीं। काेराेना का लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें 19 अगस्त काे एम्स में एडमिट हुई थीं। डॉक्टरों के मुताबिक बेबुन काे शुगर, बीपी व थायराॅयड भी था। बिहार में किसी बड़े राजनेता के परिवार की कोरोना से मौत का यह दूसरा मामला है। इससे पहले एमएलसी सुनील कुमार की काेराेना से मौत हो चुकी है। राज्य में प्रतिदिन होने वाली कोरोना जांचों की संख्या में नया रिकॉर्ड बन रहा है। बुधवार की तुलना में 13527 अधिक जांच हुई। बुधवार को 127404 सैंपल की जांच हुई थी,जबकि गुरुवार को यह बढ़कर 140931 हो गया है। इस जांच में 1922 नए संक्रमित मिले, जबकि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 140931और स्वस्थ होने वालों की संख्या 124976 हो गई है। हालांकि कल की तुलना में रिकवरी दर में कमी हुई है और यह 88% घटकर 87.91% के स्तर पर पहुंच गया है।

पटना जिले में गुरुवार को 270 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21600 हो गई है। इनमें 19044 ठीक हो चुके हैं। अभी 2468 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट 88 फीसदी हो गई है। गुरुवार को बिहटा में 18, दानापुर में 10, मसौढ़ी में 7, बोरिंग रोड में 6, आईएएस कॉलोनी में 6, इंदिरानगर में 5, अशोकनगर में 5, बंगाली टोला में 4, इंद्रपुरी में 4, पटेलनगर में 4 मरीज मिले हैं। पीएमसीएच में 533 सैंपल की जांच में 40 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें अस्पताल में भर्ती पांच मरीज भी हैं। स्वस्थ होने पर सात मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। वहीं पांच मरीजों की मौत हो गई। इनमें तजमा खातून सीतामढ़ी, अनिल प्रसाद गोपालगंज, वीरेंद्र सिंह सारण, ज्ञानती देवी गोपालगंज और यदुवंश सिंह पटना के रहने वाले थे। आईजीआईएमएस में 2168 सैंपल की जांच में 86 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें संस्थान में भर्ती एक मरीज भी है।

एम्स में मंत्री खुर्शीद उर्फ फिराेज अहमद की पत्नी समेत 6 कोरोना मरीजों की माैत हाे गई। मृतकों में पूर्वी चंपारण के जमेदार सिंह, रूपसपुर के चंदेश्वर ठाकुर, आरा के राम सुरेश सिंह, कंकड़बाग के महावीर सिंह, अररिया के रंजीत सिंह शामिल हैं। वहीं 11 मरीजाें काे डिस्चार्ज किया गया। इधर, एनएमसीएच से आठ मरीजों को छुट्टी दी गई।

[ad_2]

Source link

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *