इन 65 सीटों पर राजद के उम्मीदवारों का चयन लगभग तय, देखिए पूरी लिस्ट, आधिकारिक घोषणा अभी बाकी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी रणनीति बनाने में जुट गई है। बीते दिनों ही बिहार बीजेपी के नेता नित्यानंद राय ने 220 सीट जीतने की घोषणा कर हर पार्टी के कान खड़े कर दिए है। वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार जनसंपर्क कर सरकार के कामकाज को पर्दाफास कर रहें है।

इन्हीं उठापटक के बीच अब एक बड़ी खबर आ रही है, कि राष्ट्रीय जनता दल ने अपने 65 विधानसभा के उम्मीदवारों को पूरी तरह तैयार कर दिया है, और इन उम्मीदवारों से कहा गया है कि आप यहां वहां न भटके बल्कि क्षेत्र में जाकर जीत की रणनीति बनाएं ।

आरजेडी सूत्रों के हवाले से खबर है कि 65 उम्मीदवारों का टिकट कंफर्म हो गया है। हालांकि पार्टी की ओर से इसकी अधिकारिक पुष्टी होना अभी बाकी है। वहीं खबर यह भी है कि महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर भी फैसला जल्द ही लिया जाएगा ।

महागठबंधन की अगुवाई करते हुए राजद अपने स्तर पर चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है।आपको बता दें कि जिन 65 विधानसभा क्षेत्र को आरजेडी ने चुना है उनमें ज्यादातर सीटों पर आरजेडी के मौजूदा विधायक है वहीं कुछ ऐसे भी क्षेत्र जो कांग्रेस के लिए अहम माने जाते है। ऐसे में सीट शेयरिंग पर फैसला बेहद दिलचस्प होगा।

आइए जानते है वो कौन से क्षेत्र और कौन से उम्मीदवार है जिन पर आरजेडी अध्यक्ष और तेजस्वी यादव को सबसे ज्यादा भरोसा है।

क्र.संविधानसभा नामसंभावित प्रत्याशी का नाम
1.रामगढ़सुधाकर सिंह
2.हाजीपुरदेव कुमार चौरसिया
3.महनारमुकेश रौशन
4.सरायरंजनअरविंद सहनी
5.मोरवाअजय मेहता
6.करगहररमेशचंद्र दूबे
7.गुरूआविनय यादव
8.सुगौलीशशिभूषण सिंह
9.हसनपुरतेजप्रताप यादव
10.राघोपुरतेजस्वी यादव
11.फुलवारी शरीफश्याम रजक
12.सीतामढ़ीसुनील कुशवाह
13.बोचहारमई राम
14.सकरालालबाबू राम
15.वेलसंडसंजय गुप्ता
16.काटीहैदर आजाद
17.साहेबगंजराम विचार राय
18.मीनापुरमुन्ना यादव
19.कुढ़नीशेखर सहनी
20.औराईसुरेंद्र यादव
21.दानापुररीतलाल यादव
22.गायघाटउमेशलाल यादव
23.झंझारपुरगुलाब यादव
24.नरपतगंजअनिल यादव
25.सहरसाअरूण यादव
26.अरवलरविन्द्र सिंह
27.सासारामअशोक कुमार
28.केशरियाराजेश कुमार
29.ढाकाफैजल रहमान
30.अलीनगरअब्दुल बारीकी सिद्दिकी
31.समस्तीपुरइस्लाम साहीन
32.पातेपुरशिवचंद्र राम
33.राजापाकरअनिल साधू
34.महुआगुड्डू यादव
35.खजौलीसीताराम यादव
36.पीपडा सुबोध यादव
37.दरभंगा ग्रामीणललित यादव
38.सोनपुररामानुज प्रसाद
39.फतुहारामानन्द यादव
40.मनेरभाई विरेंद्र
41.काराकाटसंजय सिंह
42.अंतरीकुंती देवी
43.झाझारविंद्र यादव
44.छपरारंधीर सिंह
45.वाजपट्टीसुधीर यादव
46.रून्नीसैदपुरमंगीता देवी
47.बिस्फीफय्याज अहमद
48.लालगंजरामासिंह
49.वैशालीविरशन पटेल
50.बाढ़नमिता रंजन
51.पारूशंकर यादव
52.मुजफ्फरपुरअनिल महतो
53.बरूराजराकेश कुमार
54.शिवहरअंगेश सिंह
55.मधुबनशिवजी राय
56.महद्दीनगरअज्जया यादव
57.उजियारपुरआलोक मेहता
58.हरसिद्धिराजेंद्र यादव
59.बहादुरपुरभोला यादव
60.जाले दरभंगाकारी साहेब
61.नरकटियागंजशमीम अहमद
62.सुरसंडअबू दोजाना
63.बरौलीमोहम्मद नेमतुल्लाह
64.रघुनाथपुरहरीशंकर यादव
65.मधुबनीसमीर कुमार महासेठ

आपको फिर बता दें कि इन नामों की अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। लेकिन सूत्रों के अनुसार इन नामों का लगभग विधानसभा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *