किसान आंदोलन पर बोलें PM मोदी, फायदेमंद है नया कानून, बेकार का हो रहा विरोध

मन की बात में बोले पीएम मोदी, नए कृषि कानून से किसानों को कई अधिकार मिले

DESK : नवंबर का आखिरी रविवार को पीएम मोदी ने मन की बात की. पीएम का यह कार्यक्रम कोरोना संकट और कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के बीच हुआ.

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि खुशखबरी सुना रहा हूं. कनाडा से मां अन्नापूर्णा देवी की मूर्ति वापस लाई गई है. हर भारतीय को यह जानकर गर्व होगा कि देवी अन्नपूर्णा की एक बहुत पुरानी प्रतिमा कनाडा से वापस भारत आ रही है. माता अन्नपूर्णा का काशी से बहुत ही विशेष संबंध है. अब उनकी प्रतिमा का वापस आना हम सभी के लिए सुखद है. माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा की तरह ही हमारी विरासत की अनेक अनमोल धरोहरें, अंतरराष्ट्रीय गिरोहों का शिकार होती रही हैं.इसके लिए कनाडा सरकार का आभार व्यक्त करता हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि दुनियाभर में वैक्सीन तैयार करने का काम चल रहा है.कई देशों में वैक्सीन का काम अपने अंतिम चरण में है. भारत में भी वैक्सीन की खोज का काम अंतिम चरण में है.

बीजेपी ऑफिस में मन की बात सुनते डिप्टी सीएम
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बिहार के डिप्टी सीएम सहित सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने सुना.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *