केनरा बैंक समेत 6 बैंकों में 350 करोड़ का घोटाला, आरोपी 2 साल पहले ही देश छोड़कर भागा

केनरा बैंक समेत देश के 6 बैंकों में 350 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। इस संबंध में बैंकों ने सीबीआई में केस दर्ज कराया है। घोटाले का आरोपी मंजीत सिंह मखनी है, जो कि पंजाब बासमती राइस लिमिटेड का निदेशक है। आरोपियों में मंजीत सिंह मखनी के बेटे कुलविंदर सिंह मखनी और बहू जसमीत कौर का नाम भी शामिल है। सूत्रों के अनुसार, मंजीत सिंह मखनी दो साल पहले यानि कि साल 2018 में ही देश छोड़कर जा चुका है।

बैंकों की शिकायत पर सीबीआई ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की एफआईआर के अनुसार, इस मामले में केनरा बैंक में 175 करोड़ रुपए, आंध्रा बैंक में 53 करोड़, यूबीआई बैंक में 44 करोड़, ओबीसी बैंक में 25 करोड़, आईडीबीआई में 14 करोड़ और यूको बैंक में 41 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। अपनी शिकायत में केनरा बैंक ने कहा है कि पंजाब बासमती राइस फर्म साल 2003 से ही उससे क्रेडिट फैसिलिटी ले रही थी।

एनडीटीवी की रिपोर्ट में बताया गया है कि एफआईआर के अनुसार, जब कंपनी ऋण और किस्त चुकाने में असमर्थ हो गई तो बैंकों ने ऋण को एनपीए के रूप में चिन्हित कर दिया। केनरा बैंक द्वारा 25 अप्रैल 2018, आंध्रा बैंक द्वारा 31 मार्च 2018, ओबीसी द्वारा 27 जून 2018, आईडीबीआई द्वारा 31 मार्च 2018, यूबीआई द्वारा 30 अप्रैल 2018 और यूको बैंक में 31 मार्च 2018 को ऋण को एनपीए में डाल दिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *