कोरोना के बीच बिहार में शुरू होगा इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन, देखें स्टेशन की लिस्ट और ट्रेनें

कोरोना महामारी के इस दौर में इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद हैं। लेकिन बहुत जल्द से शुरू किया जा सकता हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पटना जिला प्रशासन ने रेलवे से 13 ट्रेनें चलाने की मांग की है। हालांकि अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं हुआ हैं।

ऐसी जानकारी आ रही हैं की दो से तीन दिनों में इसपर रेलवे की ओर से फैसला किया जा सकता हैं और इस संदर्भ में नोटिफिकेशन भी जारी हो सकता हैं। इसकी तैयारी चल रही हैं। क्यों की अनलॉक-4 में ट्रेनों के परिचालन की मंजूरी भी मिल चुकी हैं।

इन ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन।

03211-पटना-गया मेमू स्पेशल जहानाबाद होते गया।

05714-पटना से मोकामा होते कटिहार।

03261-फतुहा, इस्लामपुर होते बक्सर। 03340-दानापुर-राजगीर मेमू स्पेशल,

03243-पटना से गया होते भभुआ ।

03218-दानापुर से पटना जंक्शन।

02568-पटना से सहरसा,

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *