चुनावी मोड में BJP, जेपी नड्डा ने 29 अगस्‍त को बिहार के सभी सांसदों को दिल्ली बुलाया

[ad_1]

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर बीजेपी (BJP) पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शनिवार 29 अगस्त को दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में बिहार से बीजेपी के सभी लोकसभा और राज्यसभा के सांसद शिरकत करेंगे. इस दौरान बीजेपी के बिहार के प्रभारी महासचिव भूपेंद्र यादव(Bhupendra Yadav) भी मौजूद रहेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के दौरान पार्टी प्रभारी भूपेंद्र यादव के अलावा जेपी नड्डा का भी संबोधन होगा. शनिवार को होने वाली बैठक शाम चार बजे शुरू होगी जो दो घंटे तक चलेगी. इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा होगी. आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के सभी सांसदों की भूमिका काफी अहम है. बाढ़ और कोरोना काल में पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से किए गए काम का प्रचार करने के अलावा केंद्र की सरकार की तरफ से बिहार के लिए की गई मदद का प्रचार-प्रसार करने के लिए पहले से ही तैयारी हो रही है. चुनाव के वक्त बीजेपी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के काम को भी जनता के बीच ले जाने और उसका ठीक तरीके से प्रचार करने की योजना बना रही है. ऐसे में पार्टी के सभी सांसदों की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है.

गौरतलब है कि बीजेपी ने पिछले ही हफ्ते 22 और 23 अगस्त को बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई थी. वर्चुअल तरीके से हुई इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अगले विधानसभा चुनाव को लेकर टिप्स दिए थे, लेकिन इस बार बीजेपी अध्यक्ष के साथ सभी सांसदों की बैठक वर्चुअल नहीं होगी. पार्टी मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में सभी सांसदों को टिप्स भी दिए जाएंगे और टास्क भी, जिसे उन्हें आने वाले दिनों में बिहार में अपने संसदीय क्षेत्र में करना होगा.

[ad_2]

Source link

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *