जिस योजना का PM मोदी ने किया शिलान्यास उसका दोबारा भूमि पूजन विधायक ने किया

[ad_1]

PATNA : झारखंड राज्य के विधायक (सभी नहीं) पुरानी योजनाओं में भी अपना नाम जुड़वाने के लिए बेचैन हैं इसके लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार भी. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने विधायक होने का रौब दिखा कर जिस योजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, उसी योजना को लेकर दुबारा भूमि पूजन किया़ पतरातू प्रखंड में जलापूर्ति योजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 17 फरवरी 2019 को ही किया था़ इसमें जिला खनिज संपदा निधि के तहत मुख्यमंत्री ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के अंतर्गत गांवों में पेयजल की आपूर्ति होनी है़ विधायक अंबा ने रविवार को इस योजना को लेकर फिर से भूमि पूजन किया़ यही नहीं विधायक के समर्थक शिलापट्ट से पुराने जनप्रतिनिधियों का नाम मिटाते भी देखे गये़ इस शिलापट्ट में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास, तत्कालीन केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा व रघुवर सरकार में पेजयल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी का भी नाम लिखा था़ विधायक अंबा प्रसाद के समर्थकों ने इन नामों को मिटाने की कोशिश की है़ वहीं इस शिलापट्ट में तत्कालीन विधायक व अंबा प्रसाद की मां निर्मला देवी का नाम भी लिखा है़ हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के साथ समर्थकों ने कोई छेड़छाड़ नहीं की है़

बड़कगांव विधानसभा क्षेत्र में पूर्व की सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है़ इस योजना में 30़ 32 करोड़ रुपये की लागत आयेगी़ इस योजना के तहत पतरातू प्रखंड के 19 गांवों में पाइप लाइन बिछाये जायेंगे़ सरकार का लक्ष्य है कि पांच हजार घरों तक पीने का पानी पहुंचाया जाये़ विधायक के समर्थकों ने विभाग से नया शिलापट्ट बनाने को भी कहा : रविवार को विधायक अंबा प्रसाद ने पुरानी योजना में भूमि पूजन किया़ प्रधानमंत्री श्री मोदी के शिलान्यास का पट्ट विभाग की ओर से पहले ही बनाया गया था़ इसे रविवार को ही लगाया गया़ पुरानी योजनाओं में जहां-जहां काम हो रहा है, उसे लगाया जा रहा है़ विधायक के लोगों का कहना है कि अब एक नया शिलापट्ट बनाया जाये, जिसमें भूमि पूजन का उल्लेख करते हुए वर्तमान विधायक का नाम लिखा जाये़

नाम मिटा नहीं रहे, झुक के पढ़ रहे हैं – अंबा : विधायक अंबा प्रसाद ने इस बात को खारिज किया है कि उनके रहते किसी ने पुराने जनप्रतिनिधियों का नाम मिटाया़ जिस तस्वीर की बात कही जा रही है, उसमें व्यक्ति झुक कर पढ़ रहा है़ किसी का नाम मिटा नहीं रहा है़ बदमाशी से किसी ने तस्वीर ले ली है़ मुझे यह बात समझ में नहीं आ रही है कि पुरानी योजना का अब शिलापट्ट क्यों लग रहा है़ अगर लग रहा है, तो वर्तमान जनप्रतिनिधियों का नाम क्याें नहीं है़ यह पूछे जाने पर कि योजना पुरानी है, इसलिए तत्कालीन जनप्रतिनिधियों के नाम है़ं विधायक ने कहा कि पुरानी योजना अगर अभी चालू होगी, तो क्या उसका उदघाटन रघुवर दास करेंगे़ मुझे संवेदक ने भूमि पूजन के लिए बुलाया था़ मुझे कहा गया कि फीता काट दे़ं इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं जानती़

[ad_2]

Source link

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *